Thursday, 19 November 2015

7TH cpc

आज यानी गुरुवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में 22-23 फीसदी की बढ़ोतरी का तोहफा मिल सकता है। वेतन आयोग ने कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है।
बेसिक सैलरी के अलावा अन्य भत्तों जैसे एचआरए और डीए में भी बढ़ोतरी होनी है। इस तरह कुल मिलाकर एक कर्मचारी के वेतन में 22-23 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
सातवें वेतन आयोग के तहत की गई ये बढ़ोतरी 1 जनवरी 2016 से लागू होगी। वेतन आयोग ने यह रिपोर्ट न्यायमूर्ति एके माथुर की अगुवाई में तैयार की है। आयोग के सदस्यों में इसमें 1978 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी विवेक राय और अर्थशस्त्री रथिन राय भी हैं।

ऐसे समझें

अगर केंद्र सरकार के किसी कर्मचारी का वेतन सभी भत्तों समेत 50 हजार रुपए है, तो इस बढ़ोतरी के बाद उसका वेतन 11,500 (50 हजार का 23 प्रतिशत) रुपए बढ़ जाएगा। इस तरह से उस कर्मचारी का कुल वेतन 61,500 (50,000+11,500) रुपए हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment